Uttrakhand News:सोमेश्वर का संजय हरियाणा में लापता, ईजा- बौज्यू का रो-रोकर बुरा हाल…
Almora News: पहाड से हर साल हजारों युवा शहरों में जाकर रोजगार की तलाश करते है। ऐसे में वह अपने परिवार से दूर रहकर जीतोड़ मेहनत करते है कि उनका परिवार सुखी रहे, लेकिन ऐसे में कोई युवा शहर से अचानक लापता हो जाय तो उसके माता पिता पर क्या गुजरती है, यह दर्द अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर निवासी संजय के ईजा बॉज्यू से ज्यादा कौन समझ सकता है। हरियाणा में नौकरी कर रहा संजय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहेगा। फिलहाल संजय के लापता होने को तहरीर हरियाणा पुलिस को दी है।
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले सोमेश्वर के नाकोट भूल खर्कवाल गांव निवासी संजय कुमार पुत्र हरीश राम हरियाणा के हांसी में एक होटल में काम करता था। पिता ने बताया कि वह भी हरियाणा के सिरसा में भी नौकरी करते है। विगत 26 मार्च को संजय अपने होटल से सिरसा में उनसे मिलने आ रहा था, लेकिन वह न ही सिरसा पहुंचा न ही हांसी होटल में वापस आया। इसके बाद परेशान पिता ने संजय की पूरे शहर भर में कई जगह तलाशी की, लेकिन संजय का कही कोई पता नही चला पाया। इसके बाद थक हारकर उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई और संजय के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई। हांसी पुलिस ने मामला दर्ज कर संजय की तलाश शुरु कर दी है। पहाड़ में संजय के परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। पिता ने बताया कि उनके तीन बच्चे है। अप्रैल में संजय से बड़े वाले लड़के की शादी होनी है। लेकिन उनके खुशियों पर ग्रहण लग गया, उससे पहले संजय लापता हो गया। वह अपने बेटे को सकुशल वापस चाहते है। जिस घर में शादी की तैयारिया चल रही थी, वह परिवार अब अपने बेटे के वापस आने की राह देख रहे है। उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा सकुशल वापस आएगा। ऐसे में अगर आपको संजय कही नजर आए तो आप उनके 9410541330
इस मोबाइल नंबर पर सूचना दे सकते है।