उत्तराखंड: (गजब)-चालान कटने से टैक्सी चालक ने सुनाई पीड़ा, बागेश्वर के मिठाई वाले दारोगा बाबू का ऑडियो वायरल

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Bageshwar: खाकी पर कई दाग लगे है। बार-बार इन दागों को पुलिस ने धोने का प्रयास भी किया लेकिन हर बार दाग रह जाते है। अब उत्तराख्ंाड के बागेश्रर जिले में तैैनात दारोगा बाबू का अॅाडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद एसपी बागेश्वर ने इस मामले की जांच बैठा दी है। आखिर क्या है मिठाई वाले दारोगा बाबू के ऑडियो की पूरी कहानी आइये जानते है।

दरअसल गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हुआ था। जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि बागेश्वर में तैनात एक दारोगा बाबू के बेटे की अल्मोड़ा में मिठाई की दुकान होने का जिक्र है। बागेश्वर के वाहन चालक मिठाई लेने के लिए यात्रियों से भरे वाहन को उसी के दुकान के सामने खड़ी करने के लिए पुलिस की हनक दिखाई जाती है। जो चालक वहां पर वाहन खड़ा नहीं करेगा उसका बागेश्वर में दूसरे दिन चालान हो जाता है। एक पीडि़त चालक पुलिस कर्मी के बेटे से शिकायत करते सुनाई दिए हैं। जिसमें वह कह रहा है कि मैंनेे दुकान में गाड़ी खड़ी कि थी लेकिन उसके बावजूद उसका चालान हो रहा है।

Ad

दो युवकों की मोबाइल पर बातों से अंदाजा लग रहा है कि इनमें से एक मिठाई विक्रेता है तो दूसरा टैक्सी चालक। दोनों की बातचीत को ध्यान से सुनेंगे तो मिठाई वाले दारोगा बाबू की पूरी कहानी सामने आ रही है। आडियो क्लिप 2 मिनट 8 सैकेंड का है। बताया जाा रहा कि दरोगा जी के बेटे की अल्मोड़ा में कहीं किसी टैक्सी स्टैंड के सामने मिठाई की दुकान है। अल्मोड़ा से बागेश्वर जाने वाले टैक्सी चालकों को दरोगा जी ने फरमान सुना दिया है कि वे अपनी टैक्सी को उनके बेटे की दुकान के सामने ही रोकें ताकि सवारियों के सामने उनके बेटे की दुकान से ही मिठाई खरीदने का एक मात्र विकल्प ही बचे। अब यदि कोई टैक्सी चालक दरोगा जी के आदेश का पालन नहीं करेगा तो उसे बागेश्वर में भुगतना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दमूवाढूगा को भूमि मालिकाना हक दिलाने की मांग, सीएम धामी से मिला प्रतिनिधिमंडल

ऑडियो वायरल वाले मामले में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बागेश्वर के एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। जांच प्रभावित नहीं हो उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है। जांच सीओ सदर को सौंप दी गई है। टैक्सी के जो नंबर ट्रेस हुए हैं, उन्हें बयान के लिए बुलाया गया है। ऑडियो कब का है किससे बात हुई है इसकी भी जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।