उत्तराखंडः (गजब) -यहां प्राधिकरण के नाम पर की वसूली, दो तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार…

खबर शेयर करें

Us Nagar News:पत्रकारिता की आड़ में ठगी के धंधे शुरू हो चुके है। आज प्रदेश के हर जिले में ऐसे तथाकथित पत्रकारों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे पहले भी ऊधमसिंह नगर में ऐसे कई मामले आ चुके है। लेकिन इसके बाद फिर ऐसे तथाकथित पत्रकार सलाखों के बाहर आ जाते है। पिछले कई सालों से ऐसा सिलसिला जारी है। वहीं विगत वर्ष हल्द्वानी में भी ऐसा मामला सामने आया था जिसमें ऊधमसिंह नगर के तथाकथित पत्रकार वसूली करते हुए पकड़े गये थे। अब ऊधमसिंह नगर में फिर एक मामला सामने आया है। जिमसें जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) के नाम पर अवैध वसूली के आरोप में पुलिस ने दो कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। आगे पैरा पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया पंतनगर में 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में प्रतिभाग

मंगलवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि डीडीए के सचिव एनएस नबियाल ने उन्हें तहरीर सौंपी थी। कूटरचित दस्तावेज बनाकर अवैध वसूली के आरोप में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मामले की जांच एसएसआई अर्जुन गिरि कर रहे थे। इस मामले में पुलिस ने गांधी कॉलोनी निवासी दिव्यांग सलीम खान और मूलरूप से शेखपुरी, मेरठ व हाल निवासी भूतबंगला के वरुण बांध को गिरफ्तार किया है। यहीं नहीं उनके पास डीडीए के नाम से अकबर टूल्स, गांधी कॉलोनी के खिलाफ कूटरचित नोटिस, इसे तैयार करने में इस्तेमाल की जा रहीं दो मुहर, नौ लिफाफे, 12,000 रुपये, घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक व्हीलचेयर बरामद की। आगे पैरा पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  News Live: सीएम धामी ने किया यूएसडीएमए के नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन

एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं। वे पत्रकारिता की आड़ में अपनी बाइक में पुलिस का लोगो और पुलिस लिखवाकर अवैध वसूली करते थे। इन दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। सलीम पर नौ और वरुण पर तीन केस दर्ज हैं। अब इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।