उत्तराखंड: कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आयेंगे पहाड़ के मोहित, कल होगा प्रसारण….
NAINITAL NEWS: उत्तराखंड की प्रतिभाएं लगातार अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही है। अब कौन बनेगा करोड़पति में नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के उमागढ़ निवासी मोहित जोशी अमिताभ बच्चन के साथ नजर आयेंगे। सोमवार और मंगलवार को कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के साथ हाट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब देंगे।
बता दें कि मूलरूप से उमागढ़ निवासी मोहित जोशी यहां एरीज में कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं।ं मोहित का कहना है कि वह पिछले दो दशकों से कौन बनेगा करोड़पति में इंट्री के लिए प्रयासरत थे। नवरात्रि में मां दुर्गा का आशीर्वाद मिला है। मोहित वह क्लस्टर के दस प्रतिभागियों के मध्य हुई फास्टेस्ट फिंगर फस्र्ट के बाद हाट सीट पर बैठे है। मोहित ने बताया कि केबीसी का यह एपीसोड सोनी टीवी पर 18 और 19 अक्तूबर को रात नौ बजे से प्रसारित होगा।