Uttarakhand Weather: इन दो जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, पढ़िए पूरी खबर
Uttarakhand Weather: मौसम विभाग ने नैनीताल और चंपावत में सोमवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि सात जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और चंपावत जिलों में सोमवार को कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। देहरादून के कई इलाकों में दोपहर बाद तेज बारिश हुई।