Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में दो दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी बारिश
Uttarakhand Weather: मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 और 12 जनवरी को पहाड़ से लेकर मैदान तक वर्षा होने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में वर्षा होने से ठंड बढ़ने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, हल्द्वानी क्षेत्र में बुधवार को अधिकतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। जबकि मंगलवार की अपेक्षा दिन के पारे में 0.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। तापमान में सामान्य बढ़ोत्तरी के बावजूद नैनीताल के मैदानी हिस्सों में गजब की ठंड देखने को मिली। इस हफ्ते के आखिर तक मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं मौसम में बदलाव के साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।