उत्तराखंडः(गजब)-सऊदी अरब में नौकरी छोड़ पहाड़ में गांजे की तस्करी करने लगा अतीक, दो तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Almora News: पहाड़ का युवा नशे की जकड़ में तेजी से आ रहा है। चाहे वह नशे के सेवन में हो या फिर तस्करी में। पहाड़ों में लगातार नशा तस्करी के मामले बढ़ रहे है। अब खबर अल्मोड़ा जिले के देघाट से है। जहां पुलिस ने दो युवकों को 14.85 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में जो बात सामने आयी उसने जानकार सभी हैरान हो गये। तस्करों में से एक युवक सऊदी अरब में नौकरी करता था। अब वह नौकरी छोड़कर गांजा तस्करी कर रहा था। आइये पढ़ते है पूरा मामला…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-धामी कैबिनेट ने 32 प्रस्तावों पर लगी मुहर, देखिए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार रविवार को देघाट थाना पुलिस केदार पुल के पास चेकिंग कर रही थी। तभी स्याल्दे की तरफ से दो बाइक सवार आते दिखाई दिए। चेकिंग को लेकर पुलिस ने रोका, लेकिन वह भागने लगे। पुलिस ने इन्हें पकड़ कर तलाशी ली तो इनके पास से 14.85 किलोग्राम गांजा निकला। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अतीक निवासी ग्राम पैगा, काशीपुर ऊधमसिंह नगर और हरीश ग्राम उडलीखान, चौखुटिया बताया। जांच में सामने आया है कि अतीक सऊदी अरब में काम करता था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(दु:खद)- सबको रुलाकर चले गए प्रसिद्ध हास्य कलाकार घनानंद, देवभूमि में शोक की लहर

वह नौकरी छोड़कर काशीपुर आ गया। यहां वह कम समय में अधिक पैसा कमाने के चक्कर में नशे के कारोबार में लग गया। वह पहाड़ से सस्ते दाम में गांजा लाकर उसे काशीपुर में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर बाइक सीज कर दी है। उधर दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।