उत्तराखंडः यहां मिली थी युवक की लाश, 6 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

Roorki News: रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक साल पहले युवक की संदिग्ध मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। कोर्ट के आदेश पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

मामला 24 अगस्त 2024 का है, जब सोहलपुर गाड़ा निवासी वसीम का शव माधोपुर गांव के तालाब से बरामद हुआ था। मृतक के चचेरे भाई अल्लाउद्दीन ने हरिद्वार के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दाखिल कर पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए।

अल्लाउद्दीन का कहना है कि वसीम अपनी बहन के घर से लौट रहा था, तभी गोवंश संरक्षण स्क्वॉड के उपनिरीक्षक शरद सिंह, कांस्टेबल सुनील सैनी, प्रवीण सैनी और तीन अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे बेरहमी से पीटने के बाद तालाब में फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मेयर गजराज ने किया चार पार्कों के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास

परिजनों के अनुसार, गांव के कुछ लोगों ने टॉर्च की रोशनी में घटना देखी और वसीम को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें गोली मारने की धमकी देकर भगा दिया। अगले दिन तालाब से वसीम का शव मिला, जिस पर चोट के निशान थे।

घटना के बाद परिजनों ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर परिजनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद उपनिरीक्षक शरद सिंह, कांस्टेबल सुनील सैनी, प्रवीण सैनी और तीन अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।