उत्तराखंडः स्कूल में चल रही थी पढ़ाई, तभी अचानक परिसर में घुस आया गुलदार…

खबर शेयर करें

Haridwar News: पहाड़ से लेकर मैदान तक गुलदार का आतंक जारी है। इससे पहले भी गुलदार और मानव के बीच संघर्ष देखने को मिला है। अब हरिद्वार के एक स्कूल परिसर में गुलदार के घुस जाने से हड़कंप मच गया। गुलदार को देखते ही बच्चों ने हो-हल्ला शुरू कर दिया। इस शिक्षिका को जैसे ही खबर लगी तो उसने कक्षाओं के दरवाजे बंद कर दिये। गनीमत रही कि थोड़ी देर में गुलदार चला गया। आगे पैरा पढ़े…

जानकारी के अनुसार हरिद्वार के भेल क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेक्टर एक में स्कूल के परिसर में गुलदार के घुसने पर छात्र-छात्राओं ने हल्ला मचा दिया। इस दौरान अचानक शोर सुनकर सुन कर शिक्षिका सुनीता रानी ने साहसिक तरीके से सभी कक्षाओं के दरवाजे बंद कर दिए। इसके बाद स्कूल की प्रधानाध्यापिका माहेश्वरी शाह और शिक्षिका सुनीता रानी ने वन विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम, रानीपुर कोतवाली से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार जा चुकी थी। आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी क्षेत्र में गुलदार देखा गया था। घटना के दौरान स्कूल में 60 से 65 छात्र-छात्रा मौजूद थे। घटना के बाद स्कूल की छुट्टी करवा दी गई।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।