उत्तराखंडः पहाड़ में घर के आंगन में खेल रहा था मासूम, उठा ले गया गुलदार…

खबर शेयर करें

Gangolihat News: पहाड़ों में गुलदार का आतंक जारी है। अब गंगोलीहाट के कोठेरा गांव में गुलदार ने दो साल के मामूम को अपना निवाला बना डाला। घर से करीब आधा किमी दूर मासूम घायल अवस्था में मिला, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है। आगे पढ़िए…

जानकारी के अनुसार गंगोलीहाट के कोठेरा गांव में दो वर्ष का अंशु अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रहा था। उसके पिता सुरेश हरिद्वार में नौकरी करते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम करीब चार आंगन में खेल रहे अंशु को गुलदार उठा ले गया। आंगन में खून देख और वहां बच्चे को न देख परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। गांव के युवा उसकी खोज में जंगल की ओर दौड़े। घर से करीब आधा किमी दूर उन्हें बच्चा घायल अवस्था में मिला। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

आंगन में अंशु के नहीं दिखाई देने पर परिवार के लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर गांव के युवा लोग पहुंचे और जंगल की ओर भागे। घर से करीब आधा किमी दूर जंगल में मासूम घायल अवस्था में मिला। युवकों ने बताया कि उस समय मासूम की सांसें चल रही थी। तत्काल युवा बच्चे को निजी वाहन से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डाॅ. मयंक पहावा ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुलदार ने बच्चे के सिर, गले में गहरे घाव किए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः हितेश को नहीं मिला टिकट, सियासी समीकरणों की बीच बाजार वार्ड में बढ़ा रोमांच

घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचे। वन क्षेत्राधिकारी सनवाल ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए मंगलवार को क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाएगा और वन विभाग की टीम लगातार गश्त करेगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।