उत्तराखंड: हाथी ने किशोर को पटक-पटककर मार डाला, परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

DEHRADUN CRIME NEWS: पिछले कुछ सालों से वन्य जीवों को आंतक लगातार बढ़ रहा है। कई बार वन्यजीव और मानवों के बीच संघर्ष की खबरें आती है। गुलदार से लेकर हाथी तक मानव को लगातार निशाना बना रहे है। अब एक दुखद खबर आ रही है। राजधानी देहरादून वन प्रभाग की बडक़ोट रेंज के घमंडपुर गांव में जंगल के पास एक हाथी ने वन गुर्जर किशोर को पटक-पटक मार डाला। इस दौरान लोगों ने हो हल्ला किया, इसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी को जंगल की ओर भगाया। किशोर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, योगी-धामी भी करेंगे निकाय चुनाव में प्रचार

घटना शुक्रवार देर शाम की है। जहां बडक़ोट रेंज के घमंडपुर गांव से करीब चार किलोमीटर आगे एक हाथी ने वन गुर्जर एक किशोर को सूंड से पटक कर मार दिया। वन गुर्जर 15 वर्षीय इस्लामु पुत्र मूसा अपने डेरे से जाखन नदी की ओर गया था। इस दौरान अचानक एक हाथी जंगल से निकलकर बाहर आया। हाथी को देखकर किशोर डर गया। तभी हाथी ने उसे अपने सूंड में लपेट दिया और पटकना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा नेता दीपेन्द्र कोश्यारी ने मांगें पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के लिए वोट

इस दौरान कुछ दूरी पर एक किशोर और मौजूद था। उसने भागकर लोगों को सूचना दी। जिसके बाद वन गुर्जर मौके दौड़े आये तो हाथी वहीं खड़ा था। वन विभाग को घटना की सूचना दी गई। रेंज अधिकारी धीरज रावत ने बताया कि रात में अंधेरा ज्यादा होने के कारण हाथी को भगाने के लिए वन विभाग की टीम ने वहां पटाखे फोड़े, इसके बाद शव को कब्जे में लिया गया। रेंज अधिकारी ने बताया कि विभागीय प्रक्रिया के तहत मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।