उत्तराखंड: हरिद्वार कुंभ ड्यूटी में तैनात पुलिस जवान का यहां मिला शव, पिथौरागढ़ जिले का है निवासी

हरिद्वार-आज देहरादून राजमार्ग पर मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे एक पुलिस कर्मी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान 29 वर्षीय चंदन लाल निवासी थाना पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। शनिवार सुबह राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज के वन कर्मियों ने फ्लाईओवर के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना रायवाला पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के पास से पुलिस विभाग का आई कार्ड, आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद हुआ। जिसके आधार पर मृतक की पहचान चंदन लाल निवासी थाना पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही 2012 बैच का था और इन दिनों कुंभ ड्यूटी पर तैनात था। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत फ्लाईओवर से गिरने के कारण हुई है। घटना की जांच की जा रही है। शव को ऋषिकेश अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है।
