उत्तराखंडः होली पर डीजे में डांस को लेकर चले लाठी-डंडे, युवक की हत्या…
Kashipur News: होली में अक्सर विवाद की खबरें आती हैं। ऐसा ही मामला उधम सिंह नगर जिले से सामने आया है। जहां डीजे में नाचने को लेकर पहले विवाद हुआ फिर युवक की हत्या कर दी गई। युवक की मौत के बाद होली के दिन परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन और आसपास के लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहंुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपियों में से पुलिए ने एक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आगे पढ़िये…
जानकारी के अनुसार काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र खड़कपुर देवीपुरा होली पर कुछ युवक डीजे पर डांस कर रहे थे। तभी अचानक किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। काशीपुर निवासी नरेश होली में मिलने आया था। नरेश भी डीजे पर डांस करने लगा तभी दो पक्षों में झगड़ा होने पर नरेश बीच-बचाव करने लगा। ऐसे में सभी लोग नरेश से ही उलझ पड़े और लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया। आगे पढ़िये…
मारपीट में नरेश पुत्र चंद्रपाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे काशीपुर अस्पताल ले जाया गया। गम्भीर हालत को देखते हुए उसे मुरादाबाद ले जाया गया। शाम को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद गुस्साएं लोगों ने खड़कपुर देवीपुरा मुख्य मार्ग पर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस से भी नोकझोंक हो गई। सीओ काशीपुर वंदना वर्मा का कहना है कि हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है