उत्तराखंड: नग्न हालत में मिली पेयजल विभाग के लिपिक की लाश, बीबी-बच्चों से अलग रहता किराये में…

Pahad Prabhat News Rudrapur: रुद्रपुर में संदिग्ध हालात में पेयजल विभाग के लिपिक की मौत हो गई। किराये के कमरे में उसकी लाश नग्न हालत में मिली। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से मार्डन काटेज, नंबर छह मल्लीताल नैनीताल निवासी 35 वर्षीय कंचन पाठक पुत्र हरीश चंद्र पाठक पेयजल विभाग में लिपिक था। वह स्टेडियम के पास वसुंधरा कालोनी में किराए में रहता था। बताया जा रहा है कि कंचन शराब पीने का आदी था। जिसके कारण उसकी पत्नी और बच्चे खटीमा स्थित ससुराल में ही रह रहे थे। जबकि वह किराए के कमरे में अकेला रह रहा था।
सोमवार दोपहर से कंचन कमरे में ही था। जब रात तक उसने कमरा नहीं खोला तो मकान स्वामी को कुछ शक हुआ। दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई। उन्होंने पुलिस के 112 नंबर पर कॉल की। सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। इसके बाद दरवाजा तोडक़र अंदर प्रवेश किया तो कंचन पाठक नग्न अवस्था में मृत मिले। इस पर पुलिस ने घटना की सूचना मृतक की पत्नी को देते हुए शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।































