उत्तराखंड: यहां मिली हल्द्वानी के लापता व्यापारी पवन कन्याल की लाश, परिजनों में मचा कोहराम…

HALDWANI CRIME NEWS: पिछले एक माह से लापता हल्द्वानी के व्यापारी पवन कन्याल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इससे पहले उसे परिजनों ने कई जगह खोजा था लेकिन पवन का कही पता नहीं चल सका। आज ज्योलिकोट के जंगल में उसका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें कि पवन कन्याल सुभाष नगर का रहने वाला था। वह पिछले एक माह से लापता था।
लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। इस मामले में एसपी सिटी जगदीश चंद्र और सीओ शांतनु पाराशर ने जानकारी देते बताया कि पुलिस शव का डीएनए व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। लेकिन पवन के परिजनों ने शव की शिनाख्त कपड़ो व कद काठी से कर दी है। फिलहाल आगे की कार्यवाही जारी है।
