उत्तराखंड: देशभर में छाई अल्मोड़ा की बाल मिठाई, बैंडमिटन स्टार लक्ष्यसेन ने पीएम मोदी को की भेंट…

खबर शेयर करें

Almora News: बाल मिठाई के लिए प्रसिद्ध अल्मोड़ा एक बार फिर देशभर में सुर्खियों में है। इस बार अल्मोड़ा के लाल लक्ष्यसेन में दुनियांभर में देश और उत्तराखंड का नाम रोशन करते हुए 28 साल बाद थॉमस कप जीता। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी पूरी टीम और उनसे बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लक्ष्यसेन से अल्मोड़ा की बाल मिठाई खिलाने का आग्रह किया। अब लक्ष्यसेन ने पीएम मोदी से मिलकर अपना वादा निभाया और अल्मोड़ा की बाल मिठाई का डब्बा उन्हें भेंट किया।

रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर थॉमस कप में इतिहास रचने वाली भारत के बैडमिंटन के सूरमाओं की मेजबानी की। इस दौरान जब वह एक -एक खिलाडिय़ों से बात करते हुए युवा लक्ष्य सेन पीएम मोदी के पास पहुंचे तो पीएम मोदी के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। पीएम मोदी हंसने लगे। क्योंकि लक्ष्यसेन ने अपना किया हुआ वादा पूरा किया।

Ad

लक्ष्यसेन ने पीएम मोदी को बाल मिठाई का पैकेट देते हुए कहा कि मैं आपके लिए बाल मिठाई लेकर आया हूं। इस पर पीएम मोदी हंसने लगे। इस दौरान लक्ष्य से टूर्नामेंट में आने वाली दिक्कतों और सफलता के राज पर बात की। बता दें कि थॉमस कप जीतने हुए भारत ने इतिहास रचा था। इस बड़ी जीत के बाद पीएम मोदी ने फोन पर हर खिलाड़ी से बात की थी, उस समय पीएम मोदी ने फोन पकड़े कदांबी श्रीकांत से पूछा कि कौन-कौन हैं वहां? लक्ष्य सेन है क्या? पास खड़े लक्ष्य सेन थोड़ा सकुचाए। उन्होंने फोन पर पीएम मोदी को नमस्ते की। फिर मोदी ने लक्ष्य सेन से कहा ऐसे नहीं चलेगा। बाल मिठाई तो खिलानी ही पड़ेगी। लक्ष्य ने तपाक से कहा- मैं वह आपके लिए लेकर आऊंगा सर। अब लक्ष्य ने अपना वादा पूरा किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रानीखेत एक्सप्रेस से टकराई अज्ञात वृद्धा, मौत

उत्तराखंड का अल्मोड़ा जिला बाल मिठाई के लिए प्रसिद्ध है, मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर रस्यारा गांव निवासी लक्ष्यसेन ने भी अपना वादा निभाते हुए पीएम मोदी को बाल मिठाई भेंट की। इस दौरान पीएम मोदी खुश नजर आये। उन्होंने कहा कि मैंने इससे टेलीफोन पर कहा था बाल मिठाई खिलाने के लिए। और यह आज ले आया। अल्मोड़ा की बाल मिठाई केवल उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि यह देश-विदेशों में भी पसंद की जाती है जो शुद्ध घी में बनाई जाती है। एक बार फिर अल्मोड़ा की बाल मिठाई सुर्खियों में है, क्योंकि इस बार अल्मोड़ा के लाल लक्ष्यसेन ने थॉमस कप में कमाल कर इतिहास रचा है। खबर अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।