Uttarakhand Snowfall: सफेद चादर से ढके पहाड़, रानीखेत और अल्मोड़ा के कई क्षेत्रों में हुई बर्फबारी
Rankhet Weather News: पर्यटन नगरी रानीखेत के ऊंचाई वाले चौबटिया क्षेत्र में सोमवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली, और हिमपात ने पूरे क्षेत्र को सफेद चादर में ढक दिया। बर्फबारी के बाद ऊंची पहाड़ियां मनोरम दृश्य प्रस्तुत कर रही हैं। इस बर्फबारी ने जहां क्षेत्र की खूबसूरती में चार चांद लगाए, वहीं शीतलहर के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे स्थानीय लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी ओर, पर्यटकों के लिए यह बर्फबारी किसी उत्सव से कम नहीं रही। दूर-दूर से आए पर्यटक इस अद्भुत नजारे का आनंद लेते नजर आए। बच्चे, युवा और परिवार के सदस्य बर्फ में खेलते हुए और तस्वीरें खिंचवाते हुए उत्साह में डूबे दिखे। प्रकृति के इस अद्भुत नजारे को देखने और इसका आनंद लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं।
रानीखेत के साथ ही अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम, रूपीकूड़ा, और विमलकोट में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई। सर्दी की इस पहली बारिश और बर्फबारी ने इलाके में ठंड बढ़ा दी है। दिनभर लोग ठिठुरते नजर आए। रानीखेत और अल्मोड़ा के इन पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी ने न केवल प्राकृतिक सौंदर्य में इजाफा किया है, बल्कि पर्यटकों की आमद भी बढ़ा दी है। स्थानीय व्यवसायियों और होटल संचालकों के लिए यह बर्फबारी उम्मीदों की नई किरण लेकर आई है। हालांकि, तापमान में गिरावट और तेज शीतलहर के कारण स्थानीय निवासियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सर्द हवाओं और बर्फबारी ने दैनिक जीवन को प्रभावित किया है, लेकिन पर्यटकों की खुशी ने इस ठंड को उत्सव का रूप दे दिया है।