Uttarakhand Snowfall: सफेद चादर से ढके पहाड़, रानीखेत और अल्मोड़ा के कई क्षेत्रों में हुई बर्फबारी

खबर शेयर करें

Rankhet Weather News: पर्यटन नगरी रानीखेत के ऊंचाई वाले चौबटिया क्षेत्र में सोमवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली, और हिमपात ने पूरे क्षेत्र को सफेद चादर में ढक दिया। बर्फबारी के बाद ऊंची पहाड़ियां मनोरम दृश्य प्रस्तुत कर रही हैं। इस बर्फबारी ने जहां क्षेत्र की खूबसूरती में चार चांद लगाए, वहीं शीतलहर के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे स्थानीय लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-कल सुबह 8 बजे से होगी मतगणना, ऐसे मिलेगी हर पल की अपडेट

दूसरी ओर, पर्यटकों के लिए यह बर्फबारी किसी उत्सव से कम नहीं रही। दूर-दूर से आए पर्यटक इस अद्भुत नजारे का आनंद लेते नजर आए। बच्चे, युवा और परिवार के सदस्य बर्फ में खेलते हुए और तस्वीरें खिंचवाते हुए उत्साह में डूबे दिखे। प्रकृति के इस अद्भुत नजारे को देखने और इसका आनंद लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः(बड़ी खबर)- राजपुरा वार्ड 12 से प्रीति ने मारा मैदान, पति हेमंत साहू की सामाजिक पकड़ आयी काम

रानीखेत के साथ ही अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम, रूपीकूड़ा, और विमलकोट में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई। सर्दी की इस पहली बारिश और बर्फबारी ने इलाके में ठंड बढ़ा दी है। दिनभर लोग ठिठुरते नजर आए। रानीखेत और अल्मोड़ा के इन पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी ने न केवल प्राकृतिक सौंदर्य में इजाफा किया है, बल्कि पर्यटकों की आमद भी बढ़ा दी है। स्थानीय व्यवसायियों और होटल संचालकों के लिए यह बर्फबारी उम्मीदों की नई किरण लेकर आई है। हालांकि, तापमान में गिरावट और तेज शीतलहर के कारण स्थानीय निवासियों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सर्द हवाओं और बर्फबारी ने दैनिक जीवन को प्रभावित किया है, लेकिन पर्यटकों की खुशी ने इस ठंड को उत्सव का रूप दे दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-नगर निगम के वार्डों में किसकी जीत, देखिए अपने वार्ड का रिजल्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।