उत्तराखंडः(बड़ी खबर)- मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हाई वोल्टेज तार गिरने से भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

खबर शेयर करें

हरिद्वार। रविवार को हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। मंदिर मार्ग पर अचानक एक हाई वोल्टेज बिजली का तार गिरने से अफरा-तफरी मच गई, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ की स्थिति बन गई। इस हृदयविदारक हादसे में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

Ad

सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने पुष्टि की कि मंदिर में भारी भीड़ के कारण तार गिरने की घटना के बाद भगदड़ मच गई, जिसमें छह लोगों की जान चली गई। उन्होंने बताया कि वह स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं और पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर)-प्रदेश के सभी स्कूल भवनों का सुरक्षा ऑडिट किया जाए: धामी

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि हादसे में घायल कुल 35 श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल लाया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
“हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य राहत टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।” प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और घटना के लिए जिम्मेदार कारणों की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।