उत्तराखंड: (शाबास चेलि)- दुनियां ने सुनीं पहाड़ की बेटी की धुन, 54 देशों की प्रतियोगिता में चंपावत की फलक अव्वल

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat Champawat News: उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे है। अभी हाल ही में पहाड़ की चार बेटियों ने आर्मी ज्वाइंन की है। वहीं शुक्रवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में इंग्लैंड दौरे के लिए अल्मोड़ा की एकता बिष्ट और देहरादून की स्नेह राणा का चयन हुआ है। अब सूूदूर जिला चंपावत की फलक ने दुनियां में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। फलक ने स्कूल स्तर पर कॉमनवेल्थ इंटरनेशनल म्यूजिक कंपोजिशन अवार्ड जीतकर लंदन तक उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। बेटी की उपलब्धि पर परिजनों में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

मूलरूप से चंपावत निवासी फलक नोएडा में पॉथ वेज इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा है। यह स्कूल लंदन बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आइबी स्कूल से संबंधित है। पिछले दो वर्षो से स्कूल में म्यूजिक कंपोजिशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। फलक इसी म्यूजिक स्कूल ऑफ लंदन में दाखिला लेकर पिछले आठ साल से संगीत का प्रशिक्षण ले रही है। ऑनलाइन हुई म्यूजिक कंपोजिशन प्रतियोगिता फलक सुतेड़ी ने पियानो वादन में अव्वल स्थान पहला स्थान पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: उत्तराखंड में अग्निवीर के 2000 पदों पर युवाओं को मिलेगा भर्ती का सुनहरा मौका

इस प्रतियोगिता में कॉमनवेल्थ के 54 देशों के लगभग 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चार मई को रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें चंपावत की फलक ने म्यूजिक का इंटरनेशनल अवार्ड अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में जीत के बाद उन्हें प्रशस्ति पत्र और 50 हजार रुपये का इनाम दिया गया। उसके पिता सचिन सुतेड़ी दिल्ली में सॉफ्टवेयर बनाने वाली प्रसिद्व आइबीएम इंडिया कंपनी के ब्रांच डायरेक्टर हैं।

वह मूलरूप से चंपावत जिले के लोहाघाट फोर्ती गांव के रहने वाले है। उनकी मां चेताली भी सॉफ्टवेयर कंपनी में है। फलक की शुरूआती शिक्षा दिल्ली के स्कूलों में हुई है। उसके माता-पिता इससे पहले यूएस रहे चुके है। जबकि उसके दादा शिक्षाविद डा. बीडी सुतेड़ी सेवानिवृत्त प्रोफेसर हैं। वही अपनी पत्नी जानकी सुतेड़ी के साथ चम्पावत के शांत बाजार में रहते हैं। अब फलक ने लंदन तक चंपावत ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया है जिस पर उनके परिजनों को गर्व है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।