उत्तराखंडः (बधाई)- पहाड़ की प्रेमा को RCB ने 1.20 करोड़ में खरीदा, गांव में जश्न का माहौल

खबर शेयर करें

WPL 2025: उत्तराखंड की बेटियां महिला क्रिकेट में अपनी पहचान बना रही हैं। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मिनी ऑक्शन में प्रदेश की तीन बेटियों का चयन हुआ, जबकि अनुभवी क्रिकेटर एकता बिष्ट को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया। यह उपलब्धियां दर्शाती हैं कि उत्तराखंड में महिला क्रिकेट को भी अब पहचान और अवसर मिलने लगे हैं। महिला क्रिकेट में उत्तराखंड की यह उपलब्धियां प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणा बनेंगी। यूपीएल और डब्ल्यूपीएल जैसे मंचों ने खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का बड़ा मौका दिया है। यह साफ संकेत है कि उत्तराखंड की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये साल में यातायात को लेकर सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

प्रेमा रावत का बड़ा मुकाम

बागेश्वर के सोमाटी गांव की प्रेमा रावत को रॉयल चैलेंजर बंगलूरू ने उनकी बेस प्राइज ₹10 लाख से 12 गुना अधिक कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। प्रेमा की यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम और लगन का नतीजा है, जो उनके गांव और प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की प्रेमा रावत ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के ऑक्शन में नया इतिहास रच दिया है। प्रेमा को रॉयल चैलेंजर बंगलूरू (आरसीबी) ने 1.20 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। ऑलराउंडर प्रेमा की बेस प्राइस केवल ₹10 लाख थी, लेकिन उनके बेहतरीन प्रदर्शन और प्रतिभा के चलते उनकी कीमत 12 गुना बढ़ गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (नगर निगम मेयर चुनाव)-भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने किया नामांकन

प्रेमा का यह चयन न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि उत्तराखंड के लिए भी गर्व का पल है। सोमाटी गांव से निकलकर प्रेमा ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर क्रिकेट की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनका यह सफर प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा है, जो खेल में अपना करियर बनाना चाहती हैं। प्रेमा रावत का 1.20 करोड़ रुपये में चुना जाना उत्तराखंड के खेल इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ है। यह दिखाता है कि प्रदेश की महिला क्रिकेटर भी अब बड़े मंच पर अपनी जगह बना रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भारत को मिला विस्फोटक बल्लेबाज, तोड़ा यशस्वी जायसवाल का कीर्तिमान, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।