उत्तराखंड: हल्द्वानी में पुलिस इंस्पेक्टर की दबंगई, युवती को जड़ा थप्पड़ और परिजनों को दी गोली मारने की धमकी…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: उत्तराखंड मित्र पुलिस हमेशा ही सुर्खियों में रहती है। आये दिन किसी ने किसी से विवाद में पुलिस का नाम आ रहा है। नशे के सौदागरों से जुडऩे के मामले ऊधमसिंह नगर में सभी के सामने बेनकाब हो चुके है। वहीं कई दारोगा और इंस्पेक्टर इतनी अकड़ में रहते है कि उनकी मर्जी चले तो लोगों का बाहर निकलना बंद कर दे। ऐसा ही मामला आज हल्द्वानी में देखने को मिला। जहां हाल ही में शहर के स्पा सेंटरों में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुुलासा करने वाली पुलिस महिला सेल की प्रभारी इंस्पेक्टर ललिता पांडेय ने एक युवती को थप्पड़ जड़ दिया। वहीं युवती व उसके भाई से अभद्रता कर डाली। मैडम यही नहीं रूकी उन्होंने सभी परिजनों को आधी रात घर में घुसकर गोली मारने की धमकी दे डाली। यह आरोपी काउसङ्क्षलग में आये युवती ने उनपर लगाये है। मामला सुर्खियों में आने पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने महिला सेल प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है और प्रकरण में जांच के आदेश दे दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: काठगोदाम में बाइक डिवाइडर से टकराई, सिडकुल से लौट रहे दो युवकों की मौत

युवती पर लगाया देह व्यापार का आरोप

जानकारी के अनुसार ग्राम ककोड़ा गांजा पटरानी हेड़ाखान निवासी तनुजा आर्या ने कोतवाली में दी तहरीर देते हुए कहा कि वह अपने पति के साथ संगम बैंकट हॉल मल्ला गोरखपुर में किराए पर रहती है। दोनों एक निजी अस्पताल में नौकरी करते हैं। इनदिनों उसकी बहन व ननद भी उनके साथ में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। बताया किया सोमवार की शाम चाढ़े चार बजे दोनों पति-पत्नी ड्यूटी पर गए थे। उसकी बहन कम्प्यूटर कोचिंग गई थी।आरोप है कि तभी महिला सेल की प्रभारी ललिता पांडे टीम के साथ उनके कमरे में पहुंची। वहां उसकी ननद अकेली थी। आरोप है कि ननद को रेनू नाम की युवती बताया। जबकि ननद का नाम रेनू नहीं था।

Ad

युवती को जड़ा थप्पड़

इस दौरान सेल की प्रभारी ने घर में देह व्यापार चलाने का आरोप लगाकर उसे बेल्ट से पीट दिया।मामला यहीं नहीं रूक फिर तीन मोबाइल जब्त कर ले आई और मंगलवार को काउंसलिंग के लिए बुलाया। आज महिला सेल में पहुंचते ही प्रभारी ने अभद्रता शुरू कर दी और देह व्यापार कराने का आरोप लगा दिया। सिसके बाद प्रभारी ने आक्रोश में आकर उसकी बहन के थप्पड़ जड़ दिया और पति से धक्का-मुक्की की। आरोप है कि प्रभारी ने रात को 12 बजे घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दे दी। जिसके बाद एसपी सिटी से मिलकर परिजनों ने कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand: अब ऑनलाइन खरीदे श्री केदारनाथ प्रसाद, सैकड़ों महिलाओं को मिला काम

एसएसपी ने किया लाइनहाजिर

इसके बाद महिला सेल की प्रभारी के थप्पड़ व गोली मारने की धमकी देने का मामला सोशल मीडिया में तूल पकड़ गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने महिला सेल प्रभारी ललिता पांडे को लाइनहाजिर कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।