उत्तराखंड: पिथौरागढ़ पुलिस ने पकड़ी 20 लाख की शराब, ऐसे चल रहा था पक्की शराब का कारोबार

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 390 पेटी, (कीमत लगभग 20 लाख रुपये) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष थल सुनील बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुवानी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुवानी में शराब भट्टी के नीचे किराये के कमरे में निवासरत एक तस्कर भगवान सिंह बिष्ट पुत्र पान सिंह बिष्ट, निवासी- ग्राम पालड़ी गाँव थाना/जिला- अल्मोड़ा, हाल- सेल्समैन, अंग्रेजी शराब की दुकान मुवानी, को विभिन्न ब्रान्ड्स की कुल 390 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके विरुद्ध थाना थल में मु0अ0सं0-06/2021, धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उसके पास से लगभग 20 लाख रुपये शराब बरामद हुई।
जनपद पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी ।

Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।