उत्तराखंडः 21 नवंबर को होनी थी शादी, सड़क हादसे में युवक की मौत…

जानकारी के अनुसार वार्ड चार निवासी राहत अली उम्र 25 वर्ष पुत्र लियाकत अली वाहन से आर्डर पर फूल पहुंचाने का काम करता था। गुरूवार रात भीमताल से कैंटर में फूल पहुंचाने के लिए पंजाब गया था। उसके साथ वार्ड छह निवासी रेहान उम्र 24 वर्ष पुत्र रफीक अहमद भी था। लौटते समय लुधियाना के पास रात में उनके कैंटर और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में राहत अली की मौत हो गई जबकि उसका साथी रेहान गंभीर रूप से घायल हो गया। राहत की मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया। मृतक राहत अली की शादी एक महीने बाद 21 नवंबर को रामपुर जिले के गांव नगलिया टांडा निवासी युवती से होनी थी। परिवार और रिश्तेदार सभी शादी की तैयारियों में जुटे थे। लेकिन लुधियाना के पास हुए सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया।
