उत्तराखंड: अब बेरीनाग का टिंकू बना करोड़पति, DREAM 11 में टीम बनाकर जीते एक करोड़

खबर शेयर करें

उत्तराखंड में DREAM 11 पर युवा किस्मत आजमा रहे है। पिछले साल IPL-2021 में कई कई युवा करोड़पति बने। इस साल में अभी तक उत्तराखंड के कई युवा लखपति बन चुके है। अब पिथौरागढ़ के बेरीनाग में एक युवक करोड़पति बना है। जिसके बाद उसके परिवार में खुशी माहौल है। DREAM 11 में टीम बनाकर बेरीनाग के टिंकू सिंह ने एक करोड़ रूपये जीत लिये। टिकूं सिंह पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के नगर पंचायत में सफाई कर्मचारी है।

टिंकू ने बताय कि उसने हैदराबाद और चेन्नई के बीच हुए IPL-2021 मैच में DREAM 11 टीम बनाई थी। इसके बाद उसने रात को मैच खत्म होने पर अपनी रैक देखी तो वह फूला नहीं समाया। उसकी पहली रैंक थी। वह एक करोड़ जीत चुका है। यह राशि उसके लिए सपने जैसी थी। थोड़ी देर में उसके खाते में टैक्स काटकर 70 लाख रूपये आ गये। इसके बाद उसने रात को किसी को नहीं बताया। जब सुबह उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो परिवार वाले खुशी से झूम उठे।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई भुला: चोपड़ा गांव के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर

टिंकू ने बताया कि उसका परिवार मूलरूप से यूपी के रामपुर का रहने वाला है। वह पंचायत बेरीनाग में सफाई कर्मचारी का काम करता है। इस राशि से वह अपने परिवार का भविष्य संवारेगा। साथ ही जो उसका काम है वह उसे जारी रखेगा। टिंकू का कहना है कि कोरोनाकाल में सफाई कर्मियों का अहम रोल है ऐसे में नगर पंचायत में साफ-सफाई से लेकर सैनिटाइजर करने का काम वह निरंतर करते रहेंंगे। टिंकू के करोड़पति बनने पर नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पन्त, सभासद डीएल शाह, देवकी देवी, नीमा देवी, आशा भैसोड़ा, नीरू कार्की, बलवंत सिंह धानिक, दरपान राम ने उसे शुभकामनाएं दी। वही सफाई कर्मचारियों के साथ टिंकू ने जश्र मनाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

बता दें कि युवा लगाताकर DREAM 11 में प्रतिभाग कर रहे है। जिसमें एक टीम तैयार करनी होती है। इसके बाद जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है उसके आधार पर प्वाइंट बढ़ते जाते है। जिसके सबसे ज्यादा प्वाइंट होंगे वह करोड़पति बनेगा। बाकि लोग लखपति की श्रेणी में आते है। हर दिन DREAM 11 में टीम बनाकर युवा लाखों रूपये जीत रहे है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।