UTTARAKHAND NEWS: अभिनेत्री तापसी पन्नू ने यहां फिल्माए रोमांटिक शॉट, नैनीताल में शुरू हुआ लाइट्स, कैमरा, एक्शन…
Taapsee Pannu reached Nainital : नैनीताल पहुंचने के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म ब्लर की शूटिंग शुरू कर दी। पहले दिन शहर के एक होटल में फिल्म के कई सीन फिल्माए गए। यूनिट में कलाकारों समेत दो दर्जन से अधिक लोग मुंबई से पहुंचे हुए हैं। इसके अलावा हल्द्वानी, रुद्रपुर और काशीपुर के कलाकारों को भी अभिनय करने का मौका मिला।
पहले दिन होटल और रेस्टोरेंट में फिल्म में तापसी और उनके पति की भूमिका निभा रहे गुलशन देविया के बीच कुछ रोमांटिक और कुछ गहमागहमी के शॉट फिल्माए गए। इस शॉट को फिल्माने में कई रीटेक लेने पड़े। नैनी झील के भी कई दृश्य लिए गए हैं। इस दौरान तापसी पन्नू की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक होटल के बाहर जमा हो गए थे।
अगले 40 दिनों तक नैनीताल और आसपास के इलाकों में फिल्म की शूटिंग होनी है। इस दौरान कई स्थानीय कलाकारों को अभिनय का मौका मिलने की संभावना है। पहले दिन हल्द्वानी की रक्षिता पंत, रुद्रपुर के रजत सुखीजा और काशीपुर के रचित शर्मा को अभिनय का मौका मिला। इन सभी पर छोटे-छोटे शॉट फिल्माए गए। आगे अन्य कलाकार भी कई अहम भूमिका में नजर आएंगे।