UTTARAKHAND NEWS: अभिनेत्री तापसी पन्नू ने यहां फिल्माए रोमांटिक शॉट, नैनीताल में शुरू हुआ लाइट्स, कैमरा, एक्शन…

खबर शेयर करें

Taapsee Pannu reached Nainital : नैनीताल पहुंचने के बाद अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म ब्लर की शूटिंग शुरू कर दी। पहले दिन शहर के एक होटल में फिल्म के कई सीन फिल्माए गए। यूनिट में कलाकारों समेत दो दर्जन से अधिक लोग मुंबई से पहुंचे हुए हैं। इसके अलावा हल्द्वानी, रुद्रपुर और काशीपुर के कलाकारों को भी अभिनय करने का मौका मिला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार

पहले दिन होटल और रेस्टोरेंट में फिल्म में तापसी और उनके पति की भूमिका निभा रहे गुलशन देविया के बीच कुछ रोमांटिक और कुछ गहमागहमी के शॉट फिल्माए गए। इस शॉट को फिल्माने में कई रीटेक लेने पड़े। नैनी झील के भी कई दृश्य लिए गए हैं। इस दौरान तापसी पन्नू की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक होटल के बाहर जमा हो गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने किया बीजेपी प्रत्याशी गजराज का जोरदार स्वागत

अगले 40 दिनों तक नैनीताल और आसपास के इलाकों में फिल्म की शूटिंग होनी है। इस दौरान कई स्थानीय कलाकारों को अभिनय का मौका मिलने की संभावना है। पहले दिन हल्द्वानी की रक्षिता पंत, रुद्रपुर के रजत सुखीजा और काशीपुर के रचित शर्मा को अभिनय का मौका मिला। इन सभी पर छोटे-छोटे शॉट फिल्माए गए। आगे अन्य कलाकार भी कई अहम भूमिका में नजर आएंगे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।