उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-आज बारिश का यलो अलर्ट, आज और कल जमकर बरसेंगे मेघ…
Uttarakhand Weather News: आज और कल प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि बुधवार को कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। बता दें कि कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। कई जगह आपदा जैसे हालात हो गये है। अब मौसम विभाग के अनुसार 26 जुलाई को चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के कई क्षेत्रों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश होने की आशंका जताई है। आगे पढ़िए…
केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिन पूरे राज्य में तेज बारिश और बिजली चमकने के आसार हैं। बारिश से होने वाले भूस्खलन से संवेदनशील इलाकों में सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में यात्रा करने से बचें।