उत्तराखंड: जयपुर के दंपति ने केदारनाथ मंदिर में चढ़ाया 31 किलो चांदी का छत्र

Guptkashi: जयपुर के व्यापारी दंपती ने केदारनाथ मंदिर में 31 किलो का चांदी का छत्र एवं जलकलश धारापात्र भेंट किया। आगे पढ़े…
इस दौरान मंदिर के पुजारी, मंदिर समिति के कर्मचारी एवं तीर्थपुरोहितों ने पूजा-अर्चना और शुद्धीकरण किया गया। इससे पूर्व दानीदाता ओंकारेश्वर मंदिर में भी छत्र दान कर चुके हैं। आगे पढ़े…

जानकारी के अनुसार मंगलवार को केदारनाथ मंदिर में जयपुर के व्यापारी कमलजीत रणावत एवं उनकी पत्नी पूजा रणावत ने 31 किलो वजन का छत्र व जलकलश धारा पात्र मंदिर को दान किया। मंदिर के मुख्य पुजारी टी. गंगाधरलिंग व पंच पंडा रुद्रपुर के सदस्यों की उपस्थिति में दान किया। परंपरानुसार केदारनाथ मंदिर में कपाट खुलते समय छत्र लगाने का अधिकार पंच पंडा रुद्रपुर का है।