उत्तराखंड: FIH Hockey 5S टूर्नामेंट में भारत बना चैंपियन, चंपावत के बॉबी धामी ने मचाया धमाल

खबर शेयर करें

Champawat News:एक बार फिर उत्तराखण्ड का नाम रोशन हुआ है। भारत ने हॉकी में पोलैंड को हराकर चैंपियन का खिताब जीता है। फाइनल में चंपावत के बॉबी धामी ने 2 गोल कर धमाल मचा दिया।
फील्ड हॉकी के सबसे छोटे और सबसे नए फॉर्मेट के पहले ही टूर्नामेंट में भारत ने जीत हासिल की है। स्विट्जरलैंड में खेेले जा रहे हॉकी फाइव (FIH Hockey 5S) टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men’s Hockey Team) ने खिताब जीत लिया है। दो दिन के इस टूूर्नामेंट में पांच टीमों ने हिस्सा लिया था और राउंड रॉबिन के बाद भारत और पोलैंड के बीच रविवार को फाइनल खेला गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- आज इन जिलों में बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट

भारत ने इस मुकाबले में पोलैंड को 6-4 से हराते हुए टू्र्नामेंट अपने नाम कर लिया। लुसाने में रविवार 5 जून को हुए इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पहले हाफ में टीम पिछड़ चुकी थी। पोलैंड ने हाफ-टाइम तक 3-2 की बढ़त हासिल कर ली थी।फिर टीम इंडिया ने अगले हाफ में जोरदार वापसी की और दनादन 4 गोल ठोककर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली। पहाड़ के बॉबी धामी ने 2 गोल दागकर तहलका मचा दिया। इसके अलावा टीम के डिफेंस ने भी अपना दम दिखाया और दूसरे हाफ में सिर्फ 1 गोल खाते हुए 6-4 से जीत दिलाई बॉबी के शानदार प्रदर्शन पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। बॉबी भारतीय जूनियर टीम के खिलाड़ी है।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।