उत्तराखंड: पुराने गद्दों के चक्कर में लग गया 93 हजार का चूना, ठगी का नया तरीका…

खबर शेयर करें

Dehradun News: ठगों ने ठगी के नये नये तरीके निकाल लिए है। अब तो लोग फूंक फूंक कर कदम रख रहे है । क्या पता कब और कहा चुना लग जाय। लेकिन इसके बावजूद कई लोग ठगों के जाल में फंस रहे है। अब पुराने गद्दे बेचने के चक्कर में एक महिला ठगी का शिकार हो गई। ओएलएक्स पर ग्राहक बनकर महिला से साढ़े पांच हजार रुपये में सौदा किया। इसके बाद क्यूआर कोड भेजकर 93 हजार रुपये खाते से निकाल लिए। एकाउंट से पैसे कटने के बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत की। शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने जांच की। इसके बाद वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: तीन जुलाई तक उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

जानकारी के अनुसार तृप्ति निवासी शिव विहार, महारानी बाग ने 12 अक्तूबर को अपने पुराने गद्दे बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन अपलोड किया था। थोड़ी देर बाद उन्हें एक कॉल आई। उसने खुद का नाम समीर सक्सेना बताया और गद्दे खरीदने को साढ़े पांच हजार रुपये में सौदा कर लिया। सक्सेना ने बताया कि वह ऑनलाइन रुपये भेज रहा है।

Ad

ऐसे में वह समझी कि सौदा पक्का हो चुका हैं। इसके लिए उसने एक क्यूआर कोड तृप्ति को भेज दिया। जैसे ही तृप्ति ने यह कोड स्कैन किया तो उनके खाते से 93 हजार रुपये कट गए। इस मामले में इंस्पेक्टर वसंत विहार देवेंद्र चौहान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।