उत्तराखंड: नैनीताल में बर्फबारी के बीच रास्ते में फंसी बारात, दूल्हा पैदल ही पहुंचा दुल्हन के घर…
NAINITAL NEWS: पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हुई है। नैनीताल, अल्मोड़ा, रानीखेत और कौसानी समेत कई पर्यटक स्थलों पर बर्फबारी से रास्ते बंद हो गये। ऐसे में कई पर्यटक फंस गये। लेकिन बारात वालों के आगे मुसीबत खड़ी हो गये। लग्र पहले से ही तय होने से एक बारात बर्फबारी में फंस गई। भवाली नैनीताल रोड में बर्फ जमी होने के चलते शाम तक यातायात ठप रहा। इस दौरान अल्मोड़ा से नैनीताल जा रही बारात रास्ते में फंस गई। गाड़ी के फंसने के बाद दूल्हे ने करीब पांच किमी की दूरी पैदल तय की। जिसके बाद बाद बारात तल्लीताल धर्मशाला पहुंचा।
जानककारी के अनुसार अल्मोड़ा से बारात लेकर नैनीताल जा रहे दीपक कुमार का वाहन भी पाइंस के पास बर्फ में फंस गया। सभी ने गाड़ी को निकलाने का प्रयास किया, गाड़ी नहीं निकल पायी। ऐसे में दूल्हा दीपक बारात लेकर नैनीताल की ओर पैदल ही निकल पड़ा। करीब पांच किलोमीटर रास्ता तय करने के बाद वह तल्लीताल स्थित धर्मशाला पहुंचा। इसके बाद शादी की रस्में पूरी हो सकी। उन्होंने बताया कि वह सुबह दस बजे बारात लेकर अल्मोड़ा से निकल चुके थे। लेकिन शाम चार बजे तक बारात रास्ते में ही फंसी होने के कारण उन्होंने पैदल ही नैनीताल को रवाना होना पड़ा।