उत्तराखंड: पहाड़ में स्वरोजगार लोन लेकर खोला था मुर्गी फार्म, एक ही रात में 1500 मुर्गियां साफ कर गया गुलदार

खबर शेयर करें

Pithoragadh News: पहाड़ो में लोग मुर्गी पालन अक्सर हर घर में होता है। ऐसे में यहा गुलदार ने एक ही रात में सारी मुर्गियां उड़ा दी। मालिक ने देखा तो उसके होश उड़ गए।

देर रात पिथौरागढ़ जिले के राड़ीखूटी क्षेत्र के मटियाल तोक में मुकेश कुमार के पोल्ट्री फार्म में घुस गया। इस दौरान फार्म में 1500 से अधिक मुर्गियों पर गुलदार ने हमला कर उन्हें मार डाला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हनुमान चालीसा पाठ के साथ कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ, भरा जीत का दंभ

फार्म मालिक मुकेश कुमार ने बताया कि फार्म गांव से कुछ दूरी पर है। उसने चार कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो फार्म से लगे भवन में रहते हैं। रात में कर्मचारियों ने मुर्गियों के फडफ़ड़ाने की आवाज सुनी थी। मौसम खराब होने के कारण फार्म में हवा रोकने के लिए लगाई गई प्लास्टिक की पन्नियों की आवाज समझकर पहले कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया। काफी देर तक भी फडफ़ड़ाने की आवाज बंद नहीं होने पर एक कर्मचारी ने कमरे से बाहर आकर बाड़े में देखा तो गुलदार मुर्गियां खाता हुआ दिखा। इस पर हो हल्ला कर दिया। चारों कर्मचारियों ने बाड़े के पास शोर मचाया तब गुलदार ने बाड़ा छोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस प्रत्याशी स्वयं को राज्य आंदोलनकारी कहना बन्द करें: गजराज

मुकेश कुमार ने बताया कि उसने स्वरोजगार योजना के तहत सवा दो लाख का ऋण और कुछ अपनी जमा पूंजी लगाकर कारोबार शुरू किया था, गुलदार ने एक ही रात में उसे उजाड़ दिया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।