उत्तराखंड: कोटद्वार में गब्बर सिंह कैंप के पास बनेगा पुल: धामी

खबर शेयर करें

Kotdwar News: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोटद्वार में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में प्रतिभाग करते हुए पशुपालन विभाग, बाल विकास परियोजना पौड़ी, उद्यान विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विभाग, समाज कल्याण और नगर निगम के 43 लाभार्थियों को लाभार्थी चेक वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोटद्वार स्थित गब्बर सिंह कैंप के पास पुल निर्माण कराने की घोषणा की।

कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री ने रोड शो में भी प्रतिभाग किया। जिसमें लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार समाज के सभी वर्गों के हित में लगातार कार्य कर रही है। हम समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए कृत संकल्पित हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगभग 4 करोड़ से अधिक लोगों को आवास योजना का लाभ दिया जा चुका हैं। उन्होंने कहा कि बाबा सिद्धबली की कृपा से हम प्रदेश के लिए आगे भी बेहतर काम करते रहेंगे तथा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक योजनाओं का और विकास कार्यों का लाभ पहुंचाते रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पौड़ी बस हादसे के बाद अस्पताल में आयी शिकायत, एक्शन में सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश सरकार ने सभी नागरिकों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण और विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं। समान नागरिक संहिता का लाभ हर व्यक्ति को मिलेगा और आने वाले समय में अन्य राज्य भी इसका लाभ लेंगे।
इस अवसर पर सांसद तीरथ सिंह रावत, महेंद्र भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, विधायक दिलीप सिंह रावत व विधाय रेनू बिष्ट, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अन्थवाल, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान, एसएसपी श्वेता चौबे मौजूद रही।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।