उत्तराखंडः(गजब)-पति ने लगाया जासूस तो खुला राज़, होटल में प्रेमी संग रंगेहाथ पकड़ी पत्नी

ऋषिकेश। थाना मुनि की रेती क्षेत्र के तपोवन स्थित एक होटल में उस वक्त हंगामा मच गया जब गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी संग रंगेहाथ पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार युवक को काफी समय से पत्नी के व्यवहार पर शक था। शक दूर करने के लिए उसने एक प्राइवेट जासूस की मदद ली। जासूसी टीम ने पत्नी की गतिविधियों पर नज़र रखी और तीन अक्तूबर की शाम जानकारी दी कि वह तपोवन के एक होटल में अपने प्रेमी के साथ है।
जासूस के साथ पहुंचे पति ने होटल में पुलिस की मौजूदगी में अपनी पत्नी को गाजियाबाद निवासी प्रेमी संग पकड़ लिया। लेकिन हैरानी तब हुई जब पत्नी ने पति के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया और प्रेमी के साथ ही रहने की ज़िद पर अड़ी रही। मामले की शिकायत थाना मुनि की रेती में दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।









