उत्तराखंड: यहां मां-बेटे और बेटी चला रही थी सैक्स रैकेट, आपत्तिजनक सामान सहित आठ लोग गिरफ्तार…

खबर शेयर करें

NANAKMATTA CRIME NEWS: इन दिनों सैक्स रैकेट की खबरें लगातार आ रही है। पहले सितारगंज में पुलिस की रेड पड़ी। अब खबर ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता से है। जहां एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने दहला गांव में देह व्यापार का खुलासा किया है। टीम ने अपने घर में देह व्यापार का धंधा कराने वाली महिला और उसके पुत्र तथा पुत्री समेत आठ युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके पास से आठ मोबाइल, साढ़े पांच हजार की नकदी और आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-गांवों के विकास का खाका हुआ तैयार, 40 IAS अफसरों को मिली जिम्मेदारी

जानकारी देते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि नानकमत्ता के दहला गांव के लोगों ने कई बार शिकायत की थी कि गांव की ही एक महिला घर में देह व्यापार का धंधा कर रही है। ऐसे में गांव का माहौल खराब हो रहा है। रविवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम नानकमत्ता के दलहा गांव पहुंची। इस दौरान देह व्यापार की मुख्य संचालिका तथा उसकी पुत्री के साथ ही पुत्र लखविंदर समेत पांच और महिला तथा पुरुष गिरफ्तार किए। इसके बाद में पुलिस आठों लोगों को पकडक़र नानकमत्ता थाने ले आई।

Ad

एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अन्य युवकों ने अपना नाम कुकरौली, सितारगंज निवासी अनमोल पुत्र राम कुमार और नलई सितारगंज निवासी धर्म सिंह पुत्र अवध नारायण बताया। जिसमें तीन युवतियां रुद्रपुर, सितारगंज में रहती थी, जबकि तीसरी युवती संचालिका के घर में ही काफी लंबे समय से रह रही थी। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि गिरफ्तार लखविंदर सिंह की मां गिरोह की संचालिका है। वह अपने पुत्र और पुत्री के साथ मिलकर घर में ही देह व्यापार के धंधा करवाती थी।फिलहाल पुलिस उनके मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।