उत्तराखंड: हेलो सर, पत्नी ने मां को जहर दे दिया, जल्दी घर आओ…पुलिस हैरान

Uttarakhand News: नारसन कला गांव में पत्नी और मां के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 112 नंबर पर बुजुर्ग महिला को जहरीला पदार्थ खिलाने की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
पुलिस जांच में मौके पर सभी की हालत सामान्य पाई गई। सास, बहू और पति से पूछताछ करने पर सामने आया कि मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है और जहर देने की सूचना पूरी तरह झूठी थी। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि पति ने अपनी पत्नी को कानूनी पचड़े में फंसाने के उद्देश्य से यह झूठी सूचना दी थी।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोतवाली लाकर जमकर फटकार लगाई और पुलिस एक्ट के तहत 10 हजार रुपये का चालान किया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक रफत अली ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना मिली थी कि पारिवारिक झगड़े में विवाहिता ने बुजुर्ग महिला को जहरीला पदार्थ दे दिया है, लेकिन मौके पर कोई भी ऐसी स्थिति नहीं पाई गई। उन्होंने आमजन से अपील की कि आपातकालीन सेवाओं का दुरुपयोग न करें और झूठी सूचनाएं देकर पुलिस व प्रशासन को गुमराह न करें।

















