उत्तराखंड: (अच्छी खबर)- सात माह के बच्चे ने 12 दिन में कोरोना को दी मात, खुशी से झूम उठे डॉक्टर

खबर शेयर करें

उत्तराखंड में कोरोना अपने चरम पर है। ऐसे में बच्चों से लेकर बुर्जुगों तक को अपनी चपेट में ल रहा है। इसके बावजूद रह दिन हजारों लोग कोरोना को मात दे रहे है। 4215 मरीज प्रदेश भर में कोरोना को मात देकर लौटे। वहीं दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय से एक ऐसी की खबर आपको कोरोनकाल में जोश भरने का काम करेंगी। यहां एक सात माह के एक बच्चे ने 12 दिन में कोरोना को हरा दिया। मासूम ने तीन दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद कोरोना से जिंदगी की जंग जीत ली है। शुक्रवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: टेंट हाउस में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ खाक

दरअसल देहरादून में स्थित दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में बाल रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल कौशिक ने बताया कि विगत 18 अप्रैल को एक परिवार अपने सात माह के बच्चे को लेकर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचा था। उनका बच्चा कोरोना पॉजिटिव था ऐसे में उसे तत्काल बाल रोग विभाग के चिकित्सकों की देखरेख में भेजा गया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे के शरीर में कृत्रिम ऑक्सीजन लगाने के बाद भी ऑक्सीजन का स्तर 80 प्रतिशत था और उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

Ad

बच्चे के शरीर में नमक की कमी भी थी जिससे उसे दौरे पड़ रहे थे। एक्स-रे किया तो उसमें निमोनिया भी दिखाई दिया। बाल रोग विभाग की टीम ने उसे वेंटिलेटर पर रखा। तीन दिन बाद बच्चे की हालत में थोड़ा सुधार हुआ तो उसे वेंटिलेटर से निकालकर आइसीयू में ऑक्सीजन पर रखा गया। इसके बाद चिकित्सकों ने मां का दूध पिलाने की सहमति दी। गुरुवार बच्चे की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। पूरा स्टाफ खुशी के मारे झूम पड़ा। बच्चे के माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। का दूध भी ठीक तरीके से पीने लगा था। बच्चे का परिवार मूलरूप से हल्द्वानी का रहने वाला है। उसके पिता हिमाचल प्रदेश में एक फैक्ट्री में काम करते है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।