उत्तराखंडः पीआरडी जवानों के लिए अच्छी खबर, बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे 50 हजार
Dehradun News: ननूरखेड़ा स्थित युवा कल्याण निदेशालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने पीआरडी (प्रादेशिक रक्षक दल) जवानों की अहम भूमिका को सराहा। उन्होंने कहा कि चुनाव, चारधाम यात्रा या कानून व्यवस्था की समस्याओं में पीआरडी जवानों ने हमेशा अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई है।
मंत्री ने बताया कि अगले साल राज्य का रजत जयंती स्थापना वर्ष मनाया जाएगा, जिसमें पीआरडी जवानों की भागीदारी बेहद महत्वपूर्ण होगी। सरकार ने उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए हैं। प्रांतीय रक्षक दल के जवानों की बेटियों की शादी में सरकार 50 हजार रुपये की सहायता देगी। वहीं, सेवानिवृत्त जवानों के व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए जल्द एक केंद्र शुरू किया जाएगा। युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने प्रांतीय रक्षक दल के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में इसकी घोषणा की।
सरकार ने पीआरडी एक्ट में संशोधन कर जवानों की सेवा आयु सीमा 18 से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी है। साथ ही, उनका दैनिक मानदेय बढ़ाकर 650 रुपये प्रतिदिन किया गया है। मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि 2027 से पहले पीआरडी जवानों के मानदेय में और वृद्धि की जाएगी। पहले महिला पीआरडी जवानों को मातृत्व अवकाश का लाभ नहीं मिलता था, लेकिन अब सरकार ने एक्ट में संशोधन कर यह सुविधा प्रदान की है। महिला जवानों को अब 180 दिन का मातृत्व अवकाश मिलेगा, और इस दौरान उनका वेतन भी नहीं कटेगा।
छात्रवृत्ति और अन्य सुविधाएं
पीआरडी जवानों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे उनके परिवारों को आर्थिक सहायता मिलेगी। मंत्री ने पीआरडी जवानों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें राज्य विकास में मजबूत स्तंभ बताया।