उत्तराखंड: बकरियां चरा रही किशोरी को रौंदकर गिरा वाहन, किशोरी, चालक और तीन बकरियों की मौत
Pahad Prabhat News Tehri: सोमवार को टिहरी के जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ बंगसील मोटर मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। एक यूटिलिटी अनियंत्रित की टक्कर लगने से बकरी चरा रही लडक़ी की मौत हो गई। हादसे में यूटिलिटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गयाय जहां उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के तहसील धनोल्टी के अंतर्गततेवा गांव के पास सोमवार को एक किशोरी बकरी चरा रही थी। इस दौरान वहा से गुजर रही यूटिलिटी ने उसे टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से तेवा गांव के पास बकरी चुगा रही सीतु उम्र 15 वर्ष पुत्री स्व. सबलू ग्राम तेवा गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं हादसे में यूटिलिटी की टक्कर से तीन बकरियां भी मर गईं। सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत पहुंचे और स्थानीय पुलिस और 108 को सूचना देकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सीतु को मृत घोषित कर दिया व गाड़ी चालक सचेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर देहरादून सीएमआई रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान चालक की भी मौत हो गई।