उत्तराखंडः (गजब)- दूसरी शादी करने पहुंचा ग्राम प्रधान का पति, तभी मंडप में पहुंची ग्राम प्रधान…

खबर शेयर करें

Laskar News: उत्तराखंड में इन दिनों अजब-गजब मामले सामने आ रहे हैं। अब खबर लक्सर के देवबंद थाना क्षेत्र से है। जहां एक गांव की मौजूदा ग्राम प्रधान का पति, पत्नी को धोखा देकर अपने कुछ दोस्तों के साथ दूसरी शादी करने के लिए दूसरे गांव में पहुंच गया। इस बात की खबर ग्राम प्रधान पत्नी को लगी तो वह गांव में पहुंची और उसने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शादी करने पहुंचे दूल्हा तथा उसके कुछ अन्य साथियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पूरा मामला मंगलवार का है। गांव टांडा भंनेड़ा में एक शादी का आयोजन किया जा रहा था। बारात में चंद ही लोग पहुंचे थे। इसी दौरान देवबंद थाना क्षेत्र के गांव की एक मौजूदा ग्राम प्रधान मौके पर पहुंची और उसने हंगामा शुरू कर दिया। ग्राम प्रधान का कहना था जो व्यक्ति यहां पर बारात लेकर आया है वह उसका पति है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाजपा में 10 दायित्वधारियों की लिस्ट जारी, अनिल डब्बू और सुरेश भट्ट को मिली बड़ी जिम्मेदारी...

वह बिना उसे बताये दूसरी शादी कर रहा है। फिर क्या था, मौके पर अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों में हाथापाई तक की भी नौबत आ गई। महिला ग्राम प्रधान ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शादी करने के लिए पहुंचे महिला के पति तथा उसके कुछ अन्य रिश्तेदारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

महिला का आरोप है कि आरोपी पति उसके साथ दुर्व्यवहार कर मारपीट करता है। मंगलवार को उसे पता चला कि आरोपी दूसरी शादी करने के लिए मंगलौर पहुंचा है। ऐसे में वह मौे पर पहुंची। जिस लड़की से उसकी शादी की जा रही है, वह पहले से शादीशुदा है। इस मामले मंे इंस्पेक्टर राजीव रौथाण का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *