उत्तराखंडः खाना पैक कराने गये चार दोस्तों को जमकर पीटा, मरा समझकर फरार हुए हमलावर

खबर शेयर करें

Rudrapur Crime News: इन दिनों उत्तराखंड का जिला उधमसिंह नगर चर्चाओं में है। विगत दिवस एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इससे पहले कई अपराध हो चुके है। अब रेस्टोरेंट में खाना पैक करा रहे चार दोस्तों पर कार सवार युवकों ने हमला कर दिया। इस दौरान मारपीट में उनके सिर फट गए। मारपीट की सूचना पुलिस तक पहुंची तो मौके पर पहुंची पुलिस को देख हमलावर अपनी एक बाइक छोड़कर भाग गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक नंबर की मदद से हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, इन मामलों पर की कार्रवाई की मांग

जानकारी के अनुसार बगवाड़ा भट्टा निवासी करन साहनी पुत्र शिव चंद्र साहनी ने बताया कि शनिवार को वह अपने दोस्त सतरुधन पुत्र लालू, जीवन कुमार पुत्र राम अवतार व बलविंदर पुत्र सुदामा के साथ काशीपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट से खाना पैक करवा रहे थे। तभी वहां कार सवार चार लोग नशे में धुत होकर पहुंच गये। उन्होंने बिना बात के उनसे गालीगलौज शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 6 शातिर साइबर ठगों का गैंग हल्द्वानी में पकड़ा, मीडिया का आईकार्ड भी बरामद

जब उन्होंने इसका विरोध किया तो लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। जिससे उनके सिर फट गए और बेहोश हो गए। बाद में हमलावर उन्हें मरा समझकर वहां से चले गए। कुछ देर बाद वह अपने 10-12 अन्य साथियों को लेकर वहां पहुंचे। जब उन्हें होश आया तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। इस दौरान वे लोग अपनी एक बाइक भी मौके पर छोड़ गए। पुलिस ने बाइक के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।