उत्तराखंडः बाप ने किया बेटियों से दुष्कर्म का प्रयास, मां बोली बेटियों पर बना रहा देह व्यापार करने का दबाव…

खबर शेयर करें

Rudrapur Crime News: उत्तराखंड का ऊधम सिंहनगर जिला इन दिनों चर्चाओं में है। हमेशा से अपराधों की गढ़ बन चुका यह जिल में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। अब रुद्रपुर में बाप-बेटी के रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। पिता ने अपनी ही नाबालिक बेटियों से दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर चाकू की नोक पर लेकर बेटियों को चुप कराने का प्रयास किया। जब पत्नी ने विरोध किया तो उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दमूवाढूगा को भूमि मालिकाना हक दिलाने की मांग, सीएम धामी से मिला प्रतिनिधिमंडल

एक महिला ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह सिडकुल में नौकरी करती है जबकि उसका पति बेरोजगार है। उसके चार बच्चे हैं जिसमें 12 साल व 14 साल की दो बेटियां है। महिला का आरोप है कि उसका पति बेटियों के साथ मारपीट करता है और उन्हें देह व्यापार करने के लिए दबाव बनाता है। महिला ने बताया कि रविवार रात को घर में सभी लोग सो रहे थे। आरोप है कि देर रात करीब दो बजे उसका पति बेटियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था।

Ad

जब अचानक बेटियों की नींद खुली तो उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुन उसकी आंख खुली तो देखा कि पति हाथ में चाकू लिए है। उसने पति का विरोध किया तो आरोपी पति ने महिला और बेटियों के साथ मारपीट शुरू कर दी और तीनों को घर से बाहर निकाल दिया।

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंडः(अच्छी खबर)-BRP-CRP के 955 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे होगा चयन

रातभर महिला बेटियों के साथ सड़क पर घूमती रही। इसके बाद अगले दिन महिला ने कोतवाली में शिकायत की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो और दुष्कर्म के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।