उत्तराखंड: पोलैंड में बजा देवभूमि का डंका, पहाड़ की बेटी अनुपमा ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण

खबर शेयर करें

ALMORA NEWS: आज देवभूमि की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही है। सेना से लेकर खेल के मैदान तक और बॉलीवुड से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के पदों तक में पहाड़ की बेटियां अपनी योग्यता से लोगों के चेहते बनते जा रहे है। अब अल्मोड़ा की अनुपमा उपाध्याय ने आरलमोंट पोलैंड में 24 से 27 मार्च तक खेले गये बैडमिंटन ओपन में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड के साथ ही देश का नाम भी रोशन किया है। वहीं उनके साथ अल्मोड़ा की अदिति भट्ट ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुपमा ने स्वर्ण और अदिति ने रजत पदक पर कब्जा जमाया। उनकी सफलात से अल्मोड़ा में जश्र का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर)- 5 IAS अधिकारियों को सौंपे नए विभाग, देखिए लिस्ट

बता दें कि अनुपमा व अदिति दोनों ने अपनी शुरूआती ट्रेनिंग अल्मोड़ा बैडमिंटन हाल में ही ली। उनके कोच डीके सेन थे। इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं जीती। यहां के बाद वह वर्तमान में प्रकाश पादुकोण एकेडमी बंगुलुरु में प्रशिक्षण ले रहे हैं। विगत 24 से 27 मार्च को पोलैंड में खेले गये पोलिस ओपन बैडमिंटन के फाइनल में अनुपमा ने अदिति को कड़े संघर्ष में 17-21, 21-14, 21-19 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।

Ad

अदिति को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। इससे पहले सेमीफाइनल में अनुपमा ने हमवतन तसनिम मीर को 17-21, 21-14, 21-19 से हराया जबकि सेमीफाइनल में अदिति ने कनाडा की रचेल चान को सीधे सेटों में 21-14 व 21-19 से पराजित किया। अनुपमा व अदिति के शानदार प्रदर्शन पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक ने अनुपमा व अदिति व उनके कोच डीके सेन तथा उनके माता -पिता को बधाई दी।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।