उत्तराखंडः नशे में पति ने पत्नी का सिर फर्श पर पटककर मार डाला, आरोपी फरार

Haridwar News: हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने बेरहमी से अपनी पत्नी की पिटाई करने के बाद उसका सिर फर्श पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने पति समेत नौ लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे यह घटना हुई। बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गांव बंदरजूड़ निवासी इरशाद की शादी करीब तीन साल पहले सहारनपुर जिले के रसूलपुर गांव की रहने वाली इसराना (30) के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दंपती के बीच विवाद की खबरें आती रहती थीं। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही इरशाद और उसके परिवार वाले इसराना को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे।

शनिवार को जब इरशाद नशे की हालत में घर आया, तो उसने पत्नी से बाइक की चाबी मांगी। इसराना ने उसे नशे की हालत में देखकर चाबी देने से मना कर दिया। इससे गुस्से में आकर इरशाद ने पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर बाल पकड़कर सिर फर्श पर पटक दिया। आसपास के लोगों ने जब उसे छुड़ाने की कोशिश की, तो इरशाद ने उन्हें भी धमकाया।
अस्पताल में तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल इसराना को तुरंत रुड़की अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मृतका के परिजनों ने पति इरशाद और उसके परिवार के अन्य आठ सदस्यों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही इसराना को ससुराल में मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।
थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान सिंह मेहर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों से भी दंपती के संबंध में पूछताछ की। ग्रामीणों के अनुसार, इरशाद अक्सर नशे की हालत में रहता था और आए दिन पत्नी से मारपीट करता था।
ग्रामीणों ने बताया कि दंपती की अब तक कोई संतान नहीं थी, जिससे भी उनके बीच तनाव रहता था। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोग और मृतका के परिजन आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।














