उत्तराखंड: नशे में धुत चालक ने पहाड़ में दौड़ाई रोडवेज बस, हलक में अटके 19 यात्रियों के प्राण…

खबर शेयर करें

BAGESHWAR NEWS: अक्सर शराब के नशे में चालकों को आपने गाड़ी चलाते देखा होगा। लेकिन ऐसे ज्यादातर मामले शहरों में होते है। पर बागेश्वर जिले में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला। जहां खतरनाक पहाड़ी रास्तों पर नशे में गाड़ी चला रहे चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसका लाइसेंस निरस्त करने के लिए एआरटीओ को भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: 6 IAS अधिकारियों का बदला कार्यभार, चार सचिवों को नई जिम्मेदारियां

जानकारी के अनुसार गुरुवार को डंगोली चौकी पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी देवाल से आ रही रोडवेज की बस को कंधार वैरियर पर रोका गया। बस को चालक खतरनाक ढंग से वाहन चला रहा था। बस में करीब 19 यात्री थी। यात्री डरे हुए थे। बस रुकते ही वह भी उतर गए और पुलिस से शिकायत करने लगे। जिसके बाद जांच करने पर चालक डंगोली निवासी गोविंद नाथ शराब के नशे में पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

पुलिस ने चालक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184, 185, 202, 207 के तहत चालान कर गिरफ्तार किया। वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वहीं बस में बैठे यात्रियों को उनके गतंव्य के लिए रवाना किया गया।। चौकी प्रभारी भूपेंद्र मेहता ने बताया कि चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए परिवहन कार्यालय को भेज दिया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।