उत्तराखंड: देवभूमि के जवान की ट्रेन हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम…

खबर शेयर करें

CHAMPAWAT NEWS: उत्तराखंड के लिए दुखद खबर है। चंपावत जिले में एक महीने के लिए छुट्टी लेकर घर आ रहे गोरखा नगर निवासी सेना के जवान की ट्रेन हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा बुधवार को राजस्थान में हुआ। सैनिक के मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

चंपावत जिले के लोहाघाट में गोरखानगर निवासी गौतम बहादुर 33 पुत्र स्व. मनोज बहादुर तीन कुमाऊं रेजीमेंट कोटा राजस्थान में तैनात थे। वह छुट्टी लेकर बुधवार को एक माह के लिए अपने घर आने के लिए ट्रेन में सवार हुए। मृतक के चाचा लाखन बहादुर ने कोटा सेना मु़ख्यालय के अधिकारियों से मिली सूचना का हवाला देते हुए बताया कि गौतम ने देहरादून के लिए ट्रेन में रिजर्वेशन किया हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: खाई में गिरी श्रीनगर के लिए निकली बस, 4 की मौत, कई घायल

बताया जा रहा है कि कोटा रेलवे स्टेशन में दो ट्रेनें लगी हुई थी। जिसमें से एक में गौतम बैठ गए। ट्रेन चलने लगी तो गौतम को गलत ट्रेन में बैठने का पता चला। जिसके बाद वह चलती से उतरने का प्रयास करने लगे। इस बीच उनके बैग का कुंडा ट्रेन के दरवाजे में फंस गया और वह प्लेट फार्म में गिर कर ट्रेन के साथ घसीटते चले गए। इससे उनकी मौत हो गई। मृतक के चाचा लाखन ने बताया कि गौतम दो माह पूर्व अवकाश काटकर ड्यूटी पर लौटे थे। वह दोबारा अवकाश में घर आ रहे थे। सूचना मिलने के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के चाचा ने बताया कि सेना के जवान गौतम का पार्थिव शरीर लेकर कोटा से रवाना हो चुके हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।