उत्तराखंडः अब दरोगा को दंपती ने लगाया धोखाधड़ी कर चूना, 1.21 करोड़ रुपये हुआ था मकान का सौदा…

खबर शेयर करें

Dehradun News: अक्सर आपने आम जनता से धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते है लेकिन राजधानी में एक दरोगा को ही धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा। मकान बेचने का सौदा कर दंपती ने 1.11 लाख रुपये हड़प लिए। बताया जा रहा है कि दंपती ने सौदा 1.21 करोड़ रुपये में किया और एडवांस 1.11 लाख रुपये के चेक ले लिए। इधर दरोगा ने मकान खरीदने के लिए लोन का आवेदन कर दिया। तभी उसे जो बातें पता चली उसे सुन दरोगा की नींद उड़ गई। दंपती ने मकान का सौदा कई और लोगों से कर रूपये हड़ते है। जिसके बाद इस मामले में न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आगे पढ़िए…

जानकारी के अनुसार पौड़ी में तैनात दरोगा अरविंद कुमार का परिवार बलवीर रोड पर रहता है। विगत फरवरी में बलवीर रोड स्थित एक मकान को खरीदने के लिए उनकी डील तृप्ति शर्मा और उनके पति अजय कुमार शर्मा निवासी बलवीर रोड से हुई। जिस पर दरोगा ने टोकन के रूप में चेक के जरिये 1.11 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। मकान के लिए दरोगा ने बैंक से लोन लेने की कार्यवाही भी शुरू कर दी। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में युवती के साथ कार में बैठा मिला जुबेर, लोगों ने काटा हंगामा

आरोप है कि इस बीच दंपती ने मकान की रजिस्ट्री के नाम पर आनाकानी शुरू कर दी और उनके द्वारा दिये रूपये भी वापस नहीं किये। तब उन्हें पता लगा कि आरोपी दंपती ने ऐसा कई लोगों के साथ किया है। इसके बाद उन्होंने केस दर्ज कराने के लिए वकील राहुल राजवंशी के जरिए कोर्ट में अपील कराई। सीजेएम लक्ष्मण सिंह ने आरोपी दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश इंस्पेक्टर डालनवाला को दिया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।