उत्तराखंडः कार में मिली चालक और महिला की लाश, पोस्टमार्टम में खुला मौत का राज
Uttarakhand News: पुलिस को सूचना मिली की देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाले मार्ग पर एक कार खड़ी है। इसमें एक महिला व एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो कार का इग्निशन और एसी चालू था। दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस इसे दम घुटने से मौत होना मान रही थी। दोनों की पहचान कर ली गई है।
जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजपुर पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि सहस्रधारा हेलीपैड के पीछे नागल वाले मार्ग पर एक कार खड़ी है। इसमें एक महिला व एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़े हैं। सूचना मिलते ही एसओ राजपुर पीडी भट्ट मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार चालू थी और एसी चल रहा था। दोनों की मौत एसी की गैस और तापमान के प्रभाव से दम घुटने के कारण हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी पड़ताल की और जरूरी सैंपल आदि एकत्र कर लिये है।
दोनों की पहचान राजेश साहू उम्र 50 वर्ष और महेश्वरी उम्र 45 वर्ष निवासी कांठ बंग्ला के रूप में हुई। राजेश साहू टैक्सी चलाता था। महेश्वरी के पति की काफी पहले मौत हो चुकी है। अक्सर दोनों साथ रहते थे। आसपास के लोगों और परिजनों ने उनके शराब के आदी होने की भी बात बताई। शुरुआती जांच में कार के अंदर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई और न ही उनके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान थे। सोमवार की शाम ही दोनों की पोस्टमार्टम की औपचारिक रिपोर्ट मिल गई। चिकित्सकों ने रिपोर्ट में कहा है कि दोनों के सीने में कॉर्बन मोनोऑक्साइड जमी हुई थी। ऐसा तभी होता है जब कार का ब्लोअर लंबे समय तक चालू रहा हो। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों सौंप दिया गया है।