उत्तराखंड: 5 रूपये के इनामी बदमाश, अब पुलिस ने घर पर चस्पा किया कुर्की का नोटिस

Us nagar News: एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा थाना दिनेशपुर क्षेत्र में फायरिंग कर फरार आरोपियों पर किया गया है। आरोपियों पर पांच रूपये इनाम घोषित किया है। बता दे कि दशहरे की रात्रि में थाना दिनेशपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी मनमोहन सिंह जो कि 05 रुपए का ईनामी है। उनके घर कुर्की किए जाने के लिए मुनादी कर नोटिस चस्पा किया गया।
बता दे कि ऊधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा जाफरपुर में 50 राउंड से अधिक गोलियां चलाने के मामले में तीन आरोपियों पर पांच-पांच रुपये का इनाम घोषित किया है। जो पूरे जिले में ही नहीं प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। पहले जिसका इनाम ज्यादा होता था वह बदमाश उतना बड़ा कहलाता था, लेकिन एसएसपी साहब ने बदमाशों को कौड़ियों के भाव लाकर औंधे मुंह गिरा दिया।
पुलिस के अनुसार बदमाशो की इतनी ही हैसियत है। जल्द तीनों आरोपियों के पोस्टर भी इनाम के साथ जिले भर में लगाने की पुलिस तैयारी कर रही है। छोटे से इनाम के जरिये बदमाशों की औकात से जनता को रूबरू कराना चाहती है। फरार आरोपी रुद्रपुर के अर्जुनपुर निवासी जसवीर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, नेताजी नगर दिनेशपुर निवासी मनमोहन सिंह पुत्र जगवीर सिंह और गज्जीपुरा जिला रामपुर (यूपी) निवासी साहब सिंह पुत्र जसवंत सिंह पर 5-5 रुपए का इनाम घोषित किया गया है। ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा का कहना है कि जनता में खौफ बनाने की कोशिश करने वाले इन अपराधियों की हैसियत सिर्फ पांच रुपये लायक ही थी। लिहाजा ये इनाम घोषित किया गया है।