उत्तराखंड: (गजब)-लॉकडाउन में युवक ने घर में खोल दी शराब की दुकान, तभी हुई पुलिस की एंट्री

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Lalkuan: लॉकडाउन में शराब की दुकानें बंद है। ऐसे में एक युवक ने अवैध शराब का धंधा खोल दिया। पुलिस ने घोड़ानाला में घर में ही शराब की दुकान चलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके घर के स्टोर से अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 18 पेटियां बरामद की है। शराब की कीमत लगभग डेढ लाख रूपये आंका जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गजराज ने इन वार्डो में की जनसभाएं, बोले सोच समझकर करें वोट

एसओजी हल्द्वानी की गोपनीय सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक लालकुआं संजय कुमार के दिशा-निर्देशन एवं बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी संजय बृजवाल बिन्दुखत्ता के घोड़ानाला क्षेत्र से एक युवक को अपने घर से शराब के अवैध क्रय-विक्रय करते हुए धर दबोचा। उसके घर की गहन तलाशी के दौरान घर में बनाए गए एक स्टोर रूम से अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांड (मैकडॉवेल, 8pm, बैगपाइपर, ऑफिसर चॉइस के 12 बोतल ,120 अद्धे, 576 पव्वे) कुल 18 पेटी शराब बरामद हुई। शराब की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है। ओरोपी को बरामद माल के साथ कोतवाली लालकुआं लाया गया है। जहां उसके खिलाफमुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में दो दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी बारिश

पुलिस की टीम में बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी संजय बृजवालके अलावा, कांस्टेबल सिपाही दयाल नाथ, एसओजी के हवलदार दीपक अरोडा, एसओजी के ही कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान, त्रिलोक सिंह व भानुप्रताप ओली शामिल थे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।