उत्तराखंड: बधाई भुला…पहाड़ के ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के राज्य ब्रांड एम्बेसडर

Uttarakhand Brand Ambassador Rishabh Pant: उत्तराखंड सरकार ने ऋषभ पंत को राज्य के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर नियुक्त किया है। उत्तराखंड सरकार ने बताया कि यह फैसला राज्य के युवाओं को खेल और जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से किया गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में ऋषभ पंत का सम्मान करेंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर के यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि प्रदेश सरकार ने देवभूमि के सपूत एवं भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभावान खिलाड़ी ऋषभ पंत जी को उत्तराखंड के युवाओं को खेलकूद एवं जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से “राज्य ब्रांड एम्बेसडर” नियुक्त करने का निर्णय लिया है। आपको हार्दिक शुभकामनाएं !

भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की के मूल निवासी हैं। यहीं उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा भी हुई। वह दिल्ली से रणजी खेलते हैं।